हजारीबाग में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, आंधी, बारिश और ओलों ने मचाई तबाही

Edited By Khushi, Updated: 11 Apr, 2025 11:48 AM

death rained from the sky in hazaribagh 4 people of hazaribagh

Hazaribagh News: झारखंड में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत की सांस मिली है, लेकिन झारखंड के हजारीबाग में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई।

Hazaribagh News: झारखंड में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत की सांस मिली है, लेकिन झारखंड के हजारीबाग में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई।

4 लोगों पर गिरी बिजली 
जानकारी के मुताबिक 1 की मौत चुराचु प्रखंड में हुई, जबकि 3 लोगों की मौत पदमा प्रखंड के पदमा गांव में हुई। सभी मृतकों की उम्र 30 से 32 साल के बीच बताई जा रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि परिवार के लोग भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे और आज यानी शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने जाने वाले थे। इसके लिए बलि के लिए बकरा खरीदने गए थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी और तीनों लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। वहीं, चुराचु प्रखंड में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अन्य युवक की भी जान चली गई।

झारखंड में बीते गुरुवार की भारी ओलावृष्टि से सड़कें, खेत और मैदन बर्फ से ढक गए। ओले गिरने से फसलें बुरी तरह प्रभावित हो गईं। बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे कुछ इलाकों में यातायात बाधित हो गया। राज्य के धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा समेत कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई, जिससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

"12 अप्रैल तक पूरे राज्य में गरज, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना"
मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में गरज, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है। लोगों से बाहर न निकालने की अपील की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!