Edited By Harman, Updated: 10 Apr, 2025 08:41 AM

झारखंड के कोडरमा जिले में बुधवार दोपहर एक स्कूल की इमारत पर आकाशीय बिजली गिरने से नौ छात्राएं घायल हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के ललकापानी गांव में उस समय हुई जब निजी स्कूल में कक्षाएं जारी थीं।
कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में बुधवार दोपहर एक स्कूल की इमारत पर आकाशीय बिजली गिरने से नौ छात्राएं घायल हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मरकचो थाना क्षेत्र के ललकापानी गांव में उस समय हुई जब निजी स्कूल में कक्षाएं जारी थीं।
मरकच्चो के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो ने कहा, ‘‘घटना के समय कुछ अभिभावक परिसर में मौजूद थे। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की छत एस्बेस्टस की है और वहां लोहे की कुर्सी और मेज भी हैं। जब आकाशीय बिजली गिरी तो लड़कियों को बिजली का झटका लगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘घायल छात्राओं को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, सभी छात्राओं की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।''
महतो ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि स्कूल का बुनियादी ढांचा सुरक्षा नियमों के अनुरूप है या नहीं।