Edited By Khushi, Updated: 23 Jan, 2023 12:35 PM

झारखंड के गुमला जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिसमें बाइक पर सवार बाप-बेटी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
गुमला: झारखंड के गुमला जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिसमें बाइक पर सवार बाप-बेटी ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
चलती बाइक में अचानक लगी आग
मामला जिले के भरनो प्रखंड का है। जानकारी के मुताबिक गोपाल महतो नामक व्यक्ति अपनी स्प्लेंडर बाइक से बेटी आकांक्षा कुमारी के साथ किसी काम से भरनो गए थे। भरनो से दोनों बाप- बेटी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में अचानक चलती बाइक में आग लग गई, जिससे गोपाल महतो ने दिमाग से काम लेते हुए बाइक की रफ्तार धीमी की और बेटी के साथ बाइक से छलांग लगा दी। जिस कारण बाप-बेटी की जान बच गई। वहीं, देखते ही देखते बाइक जलकर राख होगी।स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाई गई, लेकिन तब तक बाइक बुरी तरह जल चुकी थी।
बाप-बेटी की बाल-बाल बची जान
मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की सूझबूझ से बाप-बेटी की जान बच गई, नहीं तो जिस तरह देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से बाइक में आग लगी है।