Edited By Khushi, Updated: 21 Dec, 2025 05:51 PM

Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन को झारखंड स्वास्थ्य सेवा में 3 लाख रुपये मासिक वेतन, मनचाही पोस्टिंग, सरकारी आवास और पूर्ण सुरक्षा के साथ नौकरी का प्रस्ताव देने पर झारखंड की सियासत गरमा...
Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन को झारखंड स्वास्थ्य सेवा में 3 लाख रुपये मासिक वेतन, मनचाही पोस्टिंग, सरकारी आवास और पूर्ण सुरक्षा के साथ नौकरी का प्रस्ताव देने पर झारखंड की सियासत गरमा गई है। विपक्ष के नेताओं के एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, जदयू विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री पर बड़ा हमला बोला है।
"मंत्री की इतनी हैसियत नहीं होती कि वह.."
सरयू राय ने कहा कि डॉ. नुसरत परवीन के मामले में स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी मंत्री की इतनी हैसियत नहीं होती कि वह किसी व्यक्ति को तीन लाख रुपये के मासिक वेतन पर नियुक्त कर दे। मंत्री अधिकतम 30 हजार रुपये के वेतन पर ही किसी को रख सकते हैं। उससे अधिक का निर्णय सरकार और नियमों के तहत लिया जा सकता है।
"वे जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं"
सरयू राय ने कहा कि डॉ. नुसरत से जुड़ा पूरा मामला राजनीतिक बयानबाजी का शिकार बना दिया गया है। मंत्री कहते हैं कि तीन लाख वेतन के अलावा उनकी पसंदीदा जगह पर पोस्टिंग कर दी जाएगी। इस तरह के बयान न केवल भ्रामक हैं, बल्कि संवैधानिक और प्रशासनिक प्रक्रियाओं के भी खिलाफ हैं। वे जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। सरयू राय ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री संवेदनशील मुद्दे पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।