Edited By Khushi, Updated: 18 Apr, 2025 02:43 PM

Ranchi News: राजधानी रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीएसएनएल दफ्तर में आग लग गई। आग लगने से दफ्तर में रखे कुछ पुराने सामान और तार जलकर खाक हो गए।
Ranchi News: राजधानी रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीएसएनएल दफ्तर में आग लग गई। आग लगने से दफ्तर में रखे कुछ पुराने सामान और तार जलकर खाक हो गए।
मामला जिले के शहीद चौक के पास स्थित बीएसएनएल दफ्तर का है। बताया जा रहा है कि यहां बीते गुरुवार देर रात को बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र के पास गलियारे में आग लग गई, जिससे वहां रखे कुछ पुराने सामान और तार जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कहा जा रहा है कि बारात के दौरान जलाए गए पटाखों की चिंगारी बीएसएनएल परिसर में गिरी, जिससे वहां पड़ी सूखी पत्तियों में आग लग गई। आग धीरे-धीरे पास रखे बेकार सामान और तारों तक फैल गई। गनीमत रही कि घटना में किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, आग लगने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।