Edited By Khushi, Updated: 18 Apr, 2025 06:41 PM

रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा पर सवाल उठाकर भाजपा ने एक बार फिर अपनी आदिवासी विरोधी सोच, विकास के प्रति उपेक्षा और राजनीतिक अवसरवादिता का चेहरा देश के सामने उजागर...
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा पर सवाल उठाकर भाजपा ने एक बार फिर अपनी आदिवासी विरोधी सोच, विकास के प्रति उपेक्षा और राजनीतिक अवसरवादिता का चेहरा देश के सामने उजागर कर दिया है।
भाजपा की टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते हुए आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब एक आदिवासी मुख्यमंत्री अपने राज्य के भविष्य के लिए, बेहतर निवेश अवसरों की तलाश में, तकनीकी और वैश्विक साझेदारी के उद्देश्य से विदेश जाता है, तो भाजपा उसे ‘पर्यटन' कहने लगती है।
दुबे ने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा के नेताओं को शायद आदिवासी नेतृत्व की ताकत, उसके विजन और झारखंड की तरक्की से डर लगता है, इसलिए वे हर सकारात्मक पहल को नकारात्मक रंग देने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर विदेशी यात्रा को 'रणनीतिक' और 'ऐतिहासिक' बताकर उसकी तारीफों के पुल बांधती है, लेकिन जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वैश्विक मंचों पर झारखंड की पहचान बनाने निकलते हैं तो वही भाजपा दोहरे मापदंड अपनाते हुए उसकी आलोचना करती है।