बालिकाओं ने राजभवन में C.P. राधाकृष्णन को बांधी राखी, राज्यपाल ने कहा- रक्षाबंधन का त्योहार एक अद्वितीय त्यौहार है

Edited By Khushi, Updated: 30 Aug, 2023 07:51 PM

girls tied rakhi to c p radhakrishnan at raj bhavan the governor

झारखंड में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कांके एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल, झुमरी तिलैया में अध्ययनरत बालिकाओं ने राजभवन में राज्यपाल सी0पी0 राधाकृष्णन को राखी बांधी।

रांची: झारखंड में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कांके एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल, झुमरी तिलैया में अध्ययनरत बालिकाओं ने राजभवन में राज्यपाल सी0पी0 राधाकृष्णन को राखी बांधी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने आज कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार एक अद्वितीय त्योहार है, जो पूरे राष्ट्र में मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें सीख देती है की हम अपने समाज की रक्षा कैसे करें? हमारे देश की सभ्यता एवं संस्कृति में एक-दूसरे के लिए आदर की भावना निहित है। हमारी परंपरा में समाज की अच्छाई के लिए किए जाने वाले कार्य निहित है, दायित्वों के निवारण पर बल दिया गया है। इससे समाज में सौहार्द, एकता एवं अनुशासन की भावना पुष्पित एवं पल्लवित होती है।

राजपाल ने बालिकाओं से कहा कि बिना भविष्य की चिंता किए अपनी पढ़ाई पर एकाग्रचित होकर ध्यान दें और दैनिक दिनचर्या को समय पर निष्पादित करें। सफलता अवश्य मिलेगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!