Edited By Khushi, Updated: 01 Nov, 2025 04:26 PM

Gumla Road Accident: झारखंड के गुमला जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच...
Gumla Road Accident: झारखंड के गुमला जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
2 लोगों की मौके पर ही मौत
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के टोटो गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में 4 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मरने वालों की पहचान बसुआ गांव के रमेश उरांव और पसंगा गांव के संतोष गोप के रूप में हुई है। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
गुमला सदर पुलिस थाने के प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया, "टोटो गांव के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।" उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार अन्य लोगों का गुमला के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।