Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jan, 2023 06:18 PM
#JharkhandNews #RanchiNews #NationalHealthMission #demandforservicestabilization #ChiefMinisterHemantSoren
राज्य के हज़ारों पारा मेडिकलकर्मियों ने अपने सेवा नियमितीकरण के मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए पहले मोरहाबादी मैदान में...
रांची: राज्य के हज़ारों पारा मेडिकलकर्मियों ने अपने सेवा नियमितीकरण के मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए पहले मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सीएम आवास जाने से पहले राजभवन के पास ही रोक दिया। जिसके बाद हजारों की तादाद में महिला पुरुष शक्ति का प्रदर्शन करते हुए। तीन-तीन बेरिकेडिंग को तोड़कर सीएम आवास के करीब पहुंच गए। लेकिन फिर पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया। गुस्साए पारा - मेडिकल कर्मी सीएम आवास के पास स्थित मुख्य चौक के पास धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे।