हूल दिवस पर बोले हेमंत सोरेन- जब तक झारखंड रहेगा शहीदों का नाम स्वर्णाक्षर में लिखा जाएगा

Edited By Diksha kanojia, Updated: 30 Jun, 2020 05:13 PM

hemant soren said on hul day  as long as jharkhand remains

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज हूल दिवस के मौके पर राज्य के शहीदों के सपनों को साकार करने में लोगों से साथ आने की अपील की और कहा कि जब तक झारखंड रहेगा शहीदों का नाम स्वर्णाक्षर में लिखा जाता रहेगा।

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज हूल दिवस के मौके पर राज्य के शहीदों के सपनों को साकार करने में लोगों से साथ आने की अपील की और कहा कि जब तक झारखंड रहेगा शहीदों का नाम स्वर्णाक्षर में लिखा जाता रहेगा।

सोरेन ने हूल दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी रांची मे संताल विद्रोह के नायकों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि विद्रोह का नेतृत्व करने वाले सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के साथ-साथ विद्रोह में बलिदान देने वाले सभी वीर सदैव झारखंडवासियों को प्रेरित करेंगे यह महत्वपूर्ण दिवस है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में कार्यक्रम करना संभव नहीं था। व्यक्तिगत रूप से लोग इस दिवस को मना रहें हैं। उम्मीद है कि जब तक झारखंड रहेगा शहीदों का नाम स्वर्णाक्षर में लिखा जाता रहेगा।
PunjabKesari

सीएम ने कहा कि सभी झारखंडवासी इस गौरवपूर्ण दिवस के अवसर पर वीर शहीदों का स्मरण करें ताकि आने वाली पीढ़ी वीरों की गाथा से अवगत हो गौरवान्वित हो सके। इसी के साथ ही कांग्रेस से कई नेताओं जैसे मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता ने मोराबादी स्थित सिद्धू कानहु पार्क में सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद मीडिया से बात करते हुए नेताओं ने कहा कि विद्रोह का नेतृत्व करने वाले सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलों और झानों के साथ-साथ विद्रोह में शहादत देने वाले सभी वीरों का बलिदान सदैव झारखण्डवासियों को प्रेरित करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!