Traffic Jam: पटना को मिलेगी जाम से राहत, 31 मार्च तक तैयार होगा दीघा-दीदारगंज मार्ग

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Mar, 2025 06:32 PM

patna will get relief from traffic jam

Traffic Jam: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने आज कहा कि राजधानी पटना में दीघा से दीदारगंज (Digha-Didarganj Road) तक 21 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) का अंतिम चरण 31 मार्च तक पूरा हो जाने से शहर में बढ़ते...

Traffic Jam: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने आज कहा कि राजधानी पटना में दीघा से दीदारगंज (Digha-Didarganj Road) तक 21 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) का अंतिम चरण 31 मार्च तक पूरा हो जाने से शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी और उत्तर बिहार से पटना आने-जाने वालों के सफर में आसानी होगी।


यह परियोजना उत्तर बिहार और पटना के बीच यातायात को सुगम बनाएगी- Nitin Naveen

नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने गुरुवार को कंगन घाट से दीदारगंज तक बने पांच किलोमीटर लंबे पुल का निरीक्षण और निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह परियोजना उत्तर बिहार और पटना के बीच यातायात को सुगम बनाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दीदारगंज से शहर में प्रवेश करने में दो घंटे तक का समय लग जाता है लेकिन इस कनेक्टिविटी से यात्रा का समय कम हो जाएगा।        

पटना घाट से भी इस मार्ग की कनेक्टिविटी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी- Nitin Naveen

मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने बताया कि यह मार्ग जेपी सेतु और 6-लेन महासेतु से जुड़ जाएगा, जिससे आवागमन और सुचारु होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यह मार्ग गाय घाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान और अटल पथ से भी जुड़ा हुआ है, जिससे ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पटना घाट से भी इस मार्ग की कनेक्टिविटी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक के नए विस्तार की भी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मार्ग को मुख्यमंत्री समग्र उद्यान योजना (Chief Minister Comprehensive Garden Scheme) के तहत विकसित किया जाएगा, जिसके पहले चरण में सात किलोमीटर के हिस्से को जोड़ा जाएगा। इससे यह मार्ग न केवल सुविधा प्रदान करेगा बल्कि गंगा किनारे का सौंदर्यीकरण भी सुनिश्चित करेगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!