Ramgarh में भीषण Road Accident: सरिया लदे ट्रेलर ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, फिर बीच सड़क पर पलटा, 5 लोग घायल

Edited By Khushi, Updated: 01 Jun, 2023 02:04 PM

horrific road accident in ramgarh saria laden trailer collided with 5 vehicles

झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) जिले के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया है जहां सरिया लदे ट्रक ने 5 अलग-अलग गाड़ियों को टक्कर मार दी।

Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) जिले के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया है जहां सरिया लदे ट्रक ने 5 अलग-अलग गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद खुद बीच सड़क में पलट गया है, जिससे रांची-पटना रोड पर दोनों ओर लगभग 5 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।

PunjabKesari

हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम
घटना सुबह 7 से 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सरिया लदा ट्रक ने 1 कार, 407 वाहन और 2 बाइक को अपनी चपेट में लिया है। वाहनों को टक्कर मारकर ट्रेलर सड़क के बीच पलट गया, जिसके कारण ट्रेलर में लदा सरिया सड़क के दोनों और बिखर गया। इस वजह से रोड पूरी तरह जाम हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस क्रेन मंगाकर सड़क खाली कराने में जुट गई है।

PunjabKesari

लोगों को हो रही काफी परेशानी
रांची-पटना मुख्य सड़क पर लगे जाम की वजह से लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में लोगों की हालत खस्ताहाल हो रही है। कई लोग समय पर ऑफिस नहीं जा पाए हैं तो कई लोगों ने कई सवाल भी खड़े किए हैं कि आखिर इतनी भीषण सड़क दुर्घटना हुई है और जिला प्रशासन की ओर से केवल पुलिस को सारी जिम्मेवारी दे दी गई है। वहीं, इस भीषण सड़क हादसे में किसी के मरने की खबर अभी तक नहीं आयी है, लेकिन इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। इन 5 लोगों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!