छठ पर घर लौटना हुआ मुश्किल, रांची से बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल, टिकट वेटिंग में... हवाई किराए दोगुने

Edited By Harman, Updated: 22 Oct, 2025 09:31 AM

huge shortage of tickets for trains going from ranchi to bihar for chhath puja

Ranchi News: छठ पूजा का पर्व नजदीक आने के साथ ही रांची से बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद कठिन हो गया है। हटिया-पटना, वंदे भारत, जनशताब्दी सहित कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट बनी हुई है। रेलवे...

Ranchi News: छठ पूजा का पर्व नजदीक आने के साथ ही रांची से बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद कठिन हो गया है। हटिया-पटना, वंदे भारत, जनशताब्दी सहित कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट बनी हुई है। रेलवे प्रशासन ने छठ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं, लेकिन इनसे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करना संभव नहीं हो पा रहा है। 

26 अक्टूबर को रांची रेल डिविजन से पटना के लिए लगभग आधा दर्जन ट्रेनें संचालित होंगी लेकिन इनमें भी टिकट की भारी कमी है। हटिया-पटना ट्रेन में स्लीपर क्लास में 99 वेटिंग टिकट हैं, थडर् एसी क्लास में 63 और टू एसी में 26। वहीं रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के चेयरकार में 58 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 13 टिकट वेटिंग में हैं। जनशताब्दी ट्रेन में टू एस क्लास के 200 और चेयरकार के 37 यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही है।        

ट्रेन फुल, फ्लाइट महंगी...यात्री परेशान

रांची-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में भी स्लीपर क्लास में 71, थर्ड एसी में 30 और टूएसी में 15 टिकट वेटिंग में हैं। रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में स्लीपर 57, थर्ड एसी 43, और टूएसी 10 टिकट वेटिंग में हैं। रांची-आरा ट्रेन में स्लीपर क्लास में 118 टिकट वेटिंग में हैं जबकि थर्ड एसी और टूएसी में टिकट नहीं मिल रहे हैं। राउरकेला-जयनगर ट्रेन में स्लीपर क्लास में 142 और थर्ड एसी में 87 टिकट वेटिंग में हैं। 25 अक्टूबर को चलने वाली स्पेशल ट्रेन में भी स्लीपर क्लास के लिए 47 और थर्ड एसी के लिए 11 वेटिंग टिकट बची हैं। टिकट न मिलने की वजह से कई यात्री अब बस या निजी वाहन से यात्रा करने पर मजबूर हो रहे हैं। इसके अलावा, रांची-पटना के बीच उड़ने वाली फ्लाइट के किराये भी सामान्य दिनों की तुलना में दोगुने हो गए हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। छठ पूजा के समय यात्रा की ये कठिनाइयां यात्रियों के सामने एक बड़ी चुनौती बन चुकी हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!