Train Cancelled: रेलयात्रियों के लिए जरुरी खबर, झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें फरवरी 2026 तक रद्द; यहां देखें लिस्ट

Edited By Harman, Updated: 03 Dec, 2025 09:19 AM

many trains passing through jharkhand cancelled till february 2026

Train Cancelled: सर्दियों के बढ़ते घने कोहरे से रेल परिचालन प्रभावित होने के कारण भारतीय रेलवे ने झारखंड से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

Train Cancelled: सर्दियों के बढ़ते घने कोहरे से रेल परिचालन प्रभावित होने के कारण भारतीय रेलवे ने झारखंड से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। 

 फरवरी 2026 तक टाटानगर, रांची और हटिया से चलने वाली मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन पर रोक

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक टाटानगर, रांची और हटिया से चलने वाली मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। 

1 दिसंबर से 25 जनवरी 2026 तक बंद रहेगी ये ट्रेन

कोहरे के कारण द्दश्यता कम होने से ट्रेनों की गति धीमी पड़ रही थी, जिससे विलंब और जोखिम बढ़ रहा था। रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल है, जो 1 दिसंबर से 25 जनवरी 2026 तक बंद रहेगी। 

3 दिसंबर से 27 मार्च 2026 तक ये ट्रेन रद्द 

गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 27 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी।

1 दिसंबर से 2 मार्च 2026 तक रद्द होने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 2 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी।

2 दिसंबर से 3 मार्च तक ये ट्रेन प्रभावित रहेगी

गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 3 मार्च तक प्रभावित रहेगी। 

हटिया क्षेत्र की इन ट्रेनों के परिचालन पर लगेगा ब्रेक

वहीं हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12873) 1 दिसंबर से 26 फरवरी और आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (12874) 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। हटिया क्षेत्र की अन्य ट्रेनें भी विशिष्ट तारीखों पर रद्द होंगी। हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175-18176) 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 17, 20 जनवरी को बंद रहेगी। हटिया-राउरकेला पैसेंजर (58659) 20, 21, 23, 27, 30 दिसंबर तथा 3, 6, 10, 13, 17, 20 जनवरी को रद्द होगी। राउरकेला-हटिया पैसेंजर (58660) 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21 जनवरी को प्रभावित रहेगी।      

यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था अपनानी होगी

यह निर्णय पूर्व रेलवे के मालदा मंडल सहित झारखंड रूट्स पर लिया गया है, जहां कोहरा ट्रेन संचालन के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व इंटरनेट या हेल्पलाइन से ट्रेन स्थिति जांचें और बस या हवाई यात्रा जैसे विकल्प अपनाएं। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनें बहाल की जाएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!