Edited By Khushi, Updated: 01 Nov, 2025 11:13 AM

Ranchi News: झारखंड के श्रम विभाग ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से संपर्क कर गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के 26 वर्षीय युवक का शव वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसकी 16 अक्टूबर को जेद्दा में हुई गोलीबारी में मौत हो गई थी।
Ranchi News: झारखंड के श्रम विभाग ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से संपर्क कर गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के 26 वर्षीय युवक का शव वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसकी 16 अक्टूबर को जेद्दा में हुई गोलीबारी में मौत हो गई थी।
श्रम विभाग के तहत प्रवासी नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम का नेतृत्व करने वाली शिखा लाकड़ा ने बताया कि विभाग को गिरिडीह से सऊदी अरब में एक प्रवासी श्रमिक की मौत की सूचना मिली थी और उसका शव वापस लाने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। लाकड़ा ने कहा, "हमने तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क किया। हम जेद्दा पुलिस अधिकारियों से औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि शव को झारखंड में उसके पैतृक स्थान पर लाया जा सके।"
प्रवासी श्रमिकों के मुद्दों पर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने बताया कि गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के मध गोपाली पंचायत के दुधपनिया गांव के मूल निवासी विजय कुमार महतो नामक युवक पिछले 9 महीने से एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। अली ने बताया, "उसने (मृतक प्रवासी) 16 अक्टूबर को अपनी पत्नी बसंती देवी को व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजा था कि वह गोलीबारी के बीच फंस गया है और उसे चोटें आई हैं। देवी ने अपने ससुराल वालों को इसकी सूचना दी, लेकिन उन्हें लगा वह इलाजरत है। जिस कंपनी में वह काम करता था, उसने 24 अक्टूबर को उन्हें बताया कि गोलीबारी में उसकी मौत हो गयी है।" अली ने बताया कि यह गोलीबारी जेद्दा पुलिस और जबरन वसूली करने वाले गिरोह के बीच हुई थी।