Edited By Harman, Updated: 10 Feb, 2025 04:42 PM
![in koderma a cow chewed a bomb with garbage its jaw was blown off](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_41_066155682kodermanews-ll.jpg)
झारखंड के कोडरमा में दिल दहला देने वाली वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां रविवार देर शाम कचरा खाते-खाते बम भी चबा गई जिससे गाय का जबड़ा उड़ गया। वहीं इस तरह का भयावह दृश्य देख लोग भी दहल गए।
Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा में दिल दहला देने वाली वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां रविवार देर शाम एक गाय कचरा खाते-खाते बम भी चबा गई जिससे गाय का जबड़ा उड़ गया। वहीं इस तरह का भयावह दृश्य देख लोग भी दहल गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना डोमचांच बाजार रोड स्थित बाजार शेड के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गाय कचरा खा रही थी। इस दौरान कचरा खाते-खाते उसके मुंह में बम भी चला गया जिससे मुंह में बम फटने से उसका जबड़ा उड़ गया। वहीं गाय के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के बाद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया जिसके बाद सड़क जाम कर उन्होनें विरोध प्रदर्शन किया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। जिसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया। वहीं छानबीन में पुलिस को दो और बम मिले। इस बाबत लोगों ने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं है ब्लकि असामाजिक तत्वों की साजिश है। बेजुबान पशु के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के बाद लोगों में रोष है।