"भारत धर्मशाला नहीं जहां कोई भी आकर बस सकता है", शिवराज सिंह चौहान बोले- विदेशी घुसपैठिए झारखंड के लिए गंभीर खतरा

Edited By Khushi, Updated: 09 Nov, 2024 10:36 AM

india is not a dharamshala where anyone can come and settle

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘‘राज्य प्रायोजित घुसपैठ'' को झारखंड के लिए एक गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि भारत कोई ‘‘धर्मशाला'' नहीं है, जहां कोई भी आकर बस सकता है। चौहान ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है...

रांची/जमशेदपुर: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘‘राज्य प्रायोजित घुसपैठ'' को झारखंड के लिए एक गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि भारत कोई ‘‘धर्मशाला'' नहीं है, जहां कोई भी आकर बस सकता है। चौहान ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहां कोई भी आए और बस जाए। विदेशी घुसपैठिये झारखंड के लिए गंभीर खतरा हैं। यह देश हमारा है - हमारी जमीन, हमारा पानी, हमारे जंगल, हमारी नदियां, हमारे पहाड़ और हमारे खेत हैं। हम किसी और को इन्हें हमसे छीनने नहीं देंगे।''

"झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानता है"
बता दें कि चौहान राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिये राज्य में आ रहे हैं और आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठ को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानता है। वोट के लालच में वे उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा रहे हैं, उन्हें आधार कार्ड और राशन कार्ड जारी करवा रहे हैं। स्थिति यह है कि संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है।' चौहान ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही नागरिकता रजिस्टर बनाया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में भाजपा के महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए झामुमो नीत सरकार पर राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना को उचित तरीके से लागू नहीं करने का आरोप लगाया।

"अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो..."
चौहान ने कहा कि अगर योजना को ठीक से लागू किया जाता तो महिलाओं को अब तक पक्के घर मिल गए होते। चौहान ने कहा, ‘‘भाजपा उन महिलाओं के लिए पक्के घर बनाएगी जो अब भी कच्चे घरों में रह रही हैं।'' उन्होंने पाइप से पानी पहुंचाने की योजना ‘हर घर नल से जल' योजना में 5,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देना तभी शुरू किया जब चुनाव नजदीक आ रहे थे।'' चौहान ने कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!