Edited By Khushi, Updated: 12 Nov, 2024 03:07 PM
आज यानी मंगलवार से झारखंड में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार शुरू हो चुका है। इसके चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में कथित भ्रष्टाचार और कोयला तस्करी के लिए झामुमो नीत गठबंधन की आलोचना करते हुए मंगलवार को राज्य के मतदाताओं से...
धनबाद: आज यानी मंगलवार से झारखंड में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार शुरू हो चुका है। इसके चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में कथित भ्रष्टाचार और कोयला तस्करी के लिए झामुमो नीत गठबंधन की आलोचना करते हुए मंगलवार को राज्य के मतदाताओं से भाजपा के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया ताकि ‘‘भ्रष्ट नेताओं को उल्टा लटकाया जा सके।'' शाह ने यह भी घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में प्रत्येक घुसपैठिए की पहचान करेगी और उसे खदेड़ देगी।
"मोदी की गारंटी ‘पत्थर की लकीर"
शाह ने राज्य के कोयला खनन क्षेत्र झरिया में भाजपा की एक रैली में कहा, ‘‘झारखंड में भाजपा के सत्ता में आने पर कोयले की तस्करी रोकी जाएगी...व्यापारियों को अब डरने की जरूरत नहीं है।'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘भाजपा की सरकार बनने के बाद जनता का पैसा लूटने वाले झारखंड के भ्रष्ट नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा।'' शाह ने दावा किया, ‘‘हम भ्रष्ट नेताओं को सीधा करने के लिए उन्हें उल्टा लटका देंगे।'' केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘‘हेमंत बाबू घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछाकर उनका स्वागत करते हैं। हम झारखंड में भाजपा के सत्ता में आने पर उनकी पहचान करेंगे और उन्हें राज्य से बाहर खदेड़ देंगे।'' उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं। शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपका एक वोट झारखंड की किस्मत तय करेगा। यह भी तय करेगा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाएं ‘लखपति' बनेंगी या झारखंड के भ्रष्ट नेता अपनी तिजोरियां भरेंगे।'' शाह ने दावा किया, ‘‘मोदी की गारंटी ‘पत्थर की लकीर' हैं। झारखंड में भाजपा के सत्ता में आने पर महिलाओं का संपत्ति पंजीकरण एक रुपये में किया जाएगा।''
"राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं ला पाएगी"
कांग्रेस पर ‘‘अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने'' की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण नहीं देने देगी जैसी कि ‘‘कांग्रेस की योजना'' है। भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी कटाक्ष किया और मतदाताओं से भाजपा के प्रतीक चिह्न कमल के लिए इतनी जोर से बटन दबाने का अनुरोध किया कि उसका ‘‘करंट इटली में महसूस'' हो। झरिया वासियों से उन्होंने कहा कि आने वाली 20 तारीख को सभी अपने बूथ पर पहुंचे और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाए। झरिया का एक एक वोट झारखंड का भविष्य तय करेगा। आपका वोट तय करेगा कि जेएमएम को करोड़पति बनाना है या माताओं और बहनों को लखपति। शाह ने कहा कि हेमन्त सरकार के युवाओं को नौकरी लेने के लिए दम तोड़ देना पड़ता है। बीजेपी की भर्ती प्रक्रिया में डाकिया घरों में ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचेंगे। कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण खत्म कर, मुस्लिम आरक्षण लाना चाहती है। हम मुस्लिम आरक्षण नहीं लाने देंगे। शाह ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 को राहुल बाबा वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं ला पाएगी। कश्मीर को हम से कोई नहीं छीन सकता है।