Edited By Khushi, Updated: 08 Mar, 2025 02:13 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक युवक ने अपनी मां और मौसी की ईंट मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक युवक ने अपनी मां और मौसी की ईंट मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
"सभी मुझे मच्छर समझते थे, मैंने दिखा दिया कि मैं भी कोई चीज हूं"
मामला जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा पंचायत के हरियाडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी मां, मौसी और बेटी पर ईंट से हमला कर दिया। घटना में मां और मौसी की मौत हो गई जबकि बेटी की गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर घर के पास ही पेड़ से बांध दिया। इसके बाद पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि घर में उसकी कोई वैल्यू नहीं थी। लोग उसे मच्छर समझते थे। उसने दिखा दिया कि वह भी कोई चीज है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। काफी इलाज कराने के बाद वह ठीक नहीं हुआ।
परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी 4 साल तक जेल में सजा काट चुका है। परिजनों ने बताया कि 5 साल पहले दिलीप की पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। आरोप लगा था कि दिलीप की प्रताड़ना की वजह से उसने जहर खाया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। न्यायालय ने उसे 7 साल की सजा सुनाई थी। चार साल तक वह जेल में था। हाल ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।