Jharkhand Assembly Budget Session: कल से शुरू झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, आज चलेगा बैठकों का दौर, रणनीति बनाएंगे सत्ता पक्ष व विपक्ष

Edited By Khushi, Updated: 23 Feb, 2025 12:58 PM

jharkhand assembly budget session starts tomorrow

Jharkhand Assembly Budget Session: कल यानी सोमवार से झारखंड विधानसभा का छठा बजट सत्र शुरू हो रहा है जो कि 27 मार्च तक चलेगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। सदन के सुचारू संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक...

Jharkhand Assembly Budget Session: कल यानी सोमवार से झारखंड विधानसभा का छठा बजट सत्र शुरू हो रहा है जो कि 27 मार्च तक चलेगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। सदन के सुचारू संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक कर ली है। आज सत्ता पक्ष व विपक्ष रणनीति बनाने बैठेंगे। 

नेता प्रतिपक्ष के बगैर शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र 

विधानसभा सत्र को लेकर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग बैठकें होंगी। सत्ता पक्ष की बैठक एटीआई में होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे, जबकि बीजेपी विधायकों की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल मरांडी करेंगे। सत्ता पक्ष की बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल-कांग्रेस, राजद और माले के विधायक शामिल होंगे। इसमें विपक्ष के हमलों का जवाब देने और सरकार की उपलब्धियों को सामने रखने की रणनीति बनेगी। विधानसभा का बजट सत्र भी नेता प्रतिपक्ष के बगैर शुरू होगा। भाजपा की ओर से अब तक विधायक दल के नेता का चयन नहीं हो पाया है। 

विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू 

पार्टी सूत्रों के अनुसार बजट सत्र में भाजपा पेपर लीक, मंईयां योजना, लचर कानून व्यवस्था, मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक, जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति न होने समेत कई मुद्दों पर निशाना साधने के लिए तैयार है। सत्र के दौरान जिला प्रशासन ने विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस दौरान जुलूस, रैली, प्रदर्शन और घेराव पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। विपक्ष, खासकर बीजेपी इस सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!