Jharkhand weather Alert: न निकलें घर से बाहर! अगले 3 घंटे में झारखंड के इन 3 जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

Edited By Geeta, Updated: 19 Feb, 2025 05:56 PM

jharkhand weather alert yellow alert aaj ka mausam

Jharkhand weather Alert: अगले 3 घंटे में झारखंड के 3 जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी (Weather Alert) किया गया है। बता दें कि, ये चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है।

Jharkhand weather Alert: अगले 3 घंटे में झारखंड के 3 जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी (Weather Alert) किया गया है। बता दें कि, ये चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अभी-अभी तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, सरायकेला-खरसावां (Seraikela Kharsawan), पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) और पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum ) जिलों के कुछ भागों में अगले एक से 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी। विभाग ने बताया कि, हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने दी सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा कि वे सतर्क और सावधान रहें। अगर घर से बाहर निकल गये हैं और मौसम खराब हो जाये, तो सुरक्षित स्थान में शरण ले लें। वे मौसम के सामान्य होने तक खेतों में न जायें। अगर पहले से खेत पर हैं और मौसम बदल जाये, तो भूलकर भी किसी पेड़ के नीचे शरण न लें। पेड़ और बिजली के पोल से हर हाल में दूर रहें। किसी पक्के शेड के नीचे शरण लें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!