Edited By Khushi, Updated: 23 Jul, 2023 01:54 PM

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद झारखंड के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे चर्चा में हैं। यह केवल व्यक्ति के डेट ऑफ बर्थ और जन्म का समय पूछते हैं और सामने वाले की पूरी जानकारी उसके सामने निकाल कर रख देते हैं।
Ranchi: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद झारखंड के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे चर्चा में हैं। यह केवल व्यक्ति के डेट ऑफ बर्थ और जन्म का समय पूछते हैं और सामने वाले की पूरी जानकारी उसके सामने निकाल कर रख देते हैं।
ज्योतिष संतोष कुमार 2 चीजों से खोल देते हैं भविष्य
दरअसल, ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार रांची के पंचवटी प्लाजा स्थित अग्रवाल रतन मैं बैठते हैं। इनसे मिलने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। लगभग 4-5 घंटे इंतजार करने के बाद लोगों का नंबर आता है। संतोष कुमार केवल व्यक्ति के डेट ऑफ बर्थ और जन्म का समय पूछते हैं और सामने वाले का भविष्य खोल देते हैं। वहीं, ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे का कहना है कि यह कोई चमत्कार नहीं है। बल्कि यह ज्योतिष शास्त्र है। इसकी पढ़ाई होती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में मास्टर किया है और मैं गोल्ड मेडलिस्ट भी हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मुझे गोल्ड मेडल दिया गया था।
"ज्योतिष शास्त्र में अंको का खेल बहुत महत्वपूर्ण होता है"
उन्होंने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में अंको का खेल बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जब व्यक्ति जन्म लेता है। उस समय ग्रह की जो दशा होती है वो उसके जीवन में बहुत ही विशेष प्रभाव डालती है। इसलिए व्यक्ति की जन्म तिथि और जन्म का समय जानना जरूरी होता है। तिथि और समय के अनुसार हमें जन्म के समय ग्रहों की दशा पता चलती है और इस दशा से उनकी जिंदगी के तमाम पहलुओं की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
"आचार्य जी के पास आने के बाद मेरा सिलेक्शन हो गया"
उधर, जमशेदपुर से आई प्रियंका ने बताया कि मैं पिछले 10 सालों से सरकारी वकील बनने की तैयारी कर रही थी, लेकिन 9 सालों की तैयारी के बाद भी मेरी परीक्षा क्लियर नहीं हो पाई थी। मैं यहां आचार्य जी के पास आई और उन्होंने मुझे पिछले साल ही बताया कि इस बार तुम्हारा सिलेक्शन हो जाएगा और इस बार मेरा सिलेक्शन हो भी गया।