Lok Sabha Elections: घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में जमकर हो रही वोटिंग, बेखौफ होकर लोग कर रहे मतदान

Edited By Khushi, Updated: 25 May, 2024 12:25 PM

lok sabha elections voting is taking place in heavily naxal affected areas

झारखंड में नक्सल प्रभावित इलाके में शनिवार को हो रहे मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर वोटर की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां लोग बेखौफ होकर मतदान करने के लिए बूथ तक पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रांची: झारखंड में नक्सल प्रभावित इलाके में शनिवार को हो रहे मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर वोटर की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां लोग बेखौफ होकर मतदान करने के लिए बूथ तक पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

PunjabKesari

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत चर्चित बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ के ग्राउंड जीरो स्थित बूथ संख्या 44 में भी सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी हुई है। लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर झुमरा (पचमों) के ग्रामीणों में खासा उत्साह और उमंग देखा जा रहा है।

PunjabKesari

लोग अपना मत डालने के लिए तेज धूप में भी पगडंडियों, खेतों और मुख्य मार्ग के जरिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। झुमरा पहाड़ के बूथ नंबर 44 पर सुबह 11 बजे तक मतदान हो चुका है।

PunjabKesari

झुमरा में प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है, जहां लोग अपनी जांच भी करवा रहे हैं। खखंडा स्थित बूथ में भी महिला-पुरुष की अलग-अलग कतारें लगी हैं। कतार करीब 100-100 मीटर लंबी है। नक्सल प्रभावित इलाकों में जमकर वोटिंग हो रही है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!