Edited By Khushi, Updated: 26 Apr, 2025 06:50 PM

Mainiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के जिन लाभुकों ने अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया है, उन्हें अप्रैल की राशि नहीं मिलेगी। बैंक खाता आधार से लिंक कराने का 3 दिन का समय दिया गया है।
Mainiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के जिन लाभुकों ने अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया है, उन्हें अप्रैल की राशि नहीं मिलेगी। बैंक खाता आधार से लिंक कराने का 3 दिन का समय दिया गया है।
आधार लिंक कराने से ही अप्रैल महीने की राशि मिलेगी
दरअसल, लाभुकों को बैंक खाते को आधार से जोड़ने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। सरकार की तरफ से आधार सीडिंग के लिए रांची में 29 अप्रैल (मंगलवार) को पंचायतवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक कैंप लगाए जांएगे। इस कैंप में वैसे लाभुकों के खाते को बैंक से जोड़ जाएगा, जिन्हें 3 अप्रैल या उसके बाद 7500 रुपये की एकमुश्त राशि मिली है। जिन लाभुकों का आधार लिंक नहीं है, केवल वही शिविर में आए। लाभुक अपने नजदीकी सीएसपी सेंटर, बैंक शाखा या पंचायत कार्यालय में जाकर यह काम करा सकते हैं। आधार लिंक कराने से अप्रैल महीने की राशि मिल जाएगी नहीं तो राशि नहीं मिलेगी।
विभाग ने कहा कि एक बार अगर राशि रुक जाती है, तो दोबारा भेजने की प्रक्रिया तकनीकी रूप से जटिल और समय लेने वाली होगी। इससे लाभुकों को प्रखंड और जिला कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।