Edited By Harman, Updated: 15 Apr, 2025 02:44 PM

झारखंड के हजारीबाग से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां बेखौफ बदमाशों ने आज यानी मंगलवार को दिनदिहाड़े एक पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या कर दी है।
Hazatibagh Crime News: झारखंड के हजारीबाग से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां बेखौफ बदमाशों ने आज यानी मंगलवार को दिनदिहाड़े एक पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या कर दी है।
बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था पेट्रोल पंप मैनेजर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना हजारीबाग जिले के इचाक सिझुआ गांव की है। मृतक शख्स की पहचान शंकर कुमार के रूप में हुई है जो कि सल्फरनी पेट्रोल पंप का मैनेजर था। मैनेजर बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। इसी दौरान अपराधी रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे। अपराधियों ने मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खौफनाक वारदात को अंजाम दे अपराधी भाग गए। आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि वास्तविक सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भेजा। वहीं पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया हैं। साथ ही पुलिस ने कहा इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।