Edited By Harman, Updated: 29 Oct, 2024 03:32 PM
डुमरी विधानसभा से आज यानी मंगलवार एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी शहजाद परवेज के समक्ष भरा। इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे।
गिरिडीह: डुमरी विधानसभा से आज यानी मंगलवार एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी शहजाद परवेज के समक्ष भरा। इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे।
नामांकन पर्चा भरने के बाद यशोदा देवी ने किया एक रोड शो
वहीं नामांकन पर्चा भरने के बाद उम्मीदवार यशोदा देवी ने एक रोड शो किया, जहां उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है। नामांकन के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने डुमरी विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी का जीत का दावा किया है। जबकि राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में लूट भ्रष्टाचार की सरकार है जिसको इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाता उखाड़ फेंकेगी। वहीं उन्होंने राज्य में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है। जबकि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त है अगर झारखंड में एनडीए की सरकार बनती है तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।
आजसू से यशोदा देवी झामुमो की बेबी देवी को देंगी डुमरी में टककर
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में डुमरी सीट से आजसू से यशोदा देवी और झामुमो से बेबी देवी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। डुमरी विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी मुकाबला रोचक होने वाला है। डुमरी सीट हमेशा से झामुमो का गढ़ माना जाता रहा है।