Edited By Khushi, Updated: 01 Jan, 2026 03:40 PM

Ranchi News: झारखंड में नववर्ष 2026 के मौके पर राजधानी रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही भक्त मंदिर परिसर में पहुंचने लगे और भगवान शिव के दर्शन कर नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की।
Ranchi News: झारखंड में नववर्ष 2026 के मौके पर राजधानी रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही भक्त मंदिर परिसर में पहुंचने लगे और भगवान शिव के दर्शन कर नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की।
अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई
पहाड़ी मंदिर में सुबह तड़के से लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालु धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठा, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। लोगों ने भगवान शिव से नए साल में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई थी। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे दर्शन के दौरान अनुशासन बनाए रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी
लोगों की मान्यता है कि नए साल के पहले दिन माथा टेककर और प्रार्थना कर सालभर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की जाए। राजधानी रांची के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। पहाड़ी मंदिर, दुर्गाबाड़ी, काली मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गईं। कुल मिलाकर नए साल के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में आस्था और श्रद्धा का अछ्वुत संगम देखने को मिला।