Lok Sabha Elections 2024: "PM मोदी को कमल के 14 फूल भेंट करना है", झारखंड में राजस्थान के CM ने की अपील

Edited By Khushi, Updated: 01 May, 2024 02:16 PM

pm modi has to gift 14 lotus flowers appealed rajasthan cm

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने बीते मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में शामिल होना था, लेकिन वह नामांकन में शामिल नहीं हो पाए।

धनबादः राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने बीते मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में शामिल होना था, लेकिन वह नामांकन में शामिल नहीं हो पाए। नामांकन के बाद वे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचे। यहां विश्राम के बाद राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा भाजपा की जनसभा में शामिल हुए, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सभा में सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद देश में हुए परिवर्तन काे आज देश के कराेड़ाें लोग अनुभव कर रहे हैं। 2014 के पूर्व देश की क्या स्थिति थी, यह पूर्व प्रधानमंत्री के एक बयान से समझा जा सकता है। सीएम भजन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार पीएम मोदी को झारखंड से कमल के 14 फूल भेंट करना है। उनकी इस बात को सुनकर मंच पर बैठे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 14 फूल नहीं बल्कि 13 फूल और एक फल पीएम मोदी को इस बार भेंट करना है (क्योंकि एनडीए गठबंधन से गिरिडीह सीट पर आजसू के उम्मीदवार सीपी चौधरी खड़े हैं और आजसू का चुनाव चिन्ह केला छाप है।)

सीएम भजन लाल ने कहा कि किसी भी गरीब परिवार के लोगों का बैंक अकाउंट नहीं था, पहली बार लोग पीएम मोदी के कहने पर बैंक की चौखट तक पहुंचे, लोगों ने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया। पीएम मोदी ने माता- बहनों को सम्मान देने का काम किया है, उनके लिए शौचालय बनवाए। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके दुख दर्द को समझा, उनके लिए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया। खाना बनाने के लिए महिलाएं लकड़ी का इस्तेमाल करती थीं। लकड़ी से उठने वाली धुंए उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचती थी। पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना का लाभ दिलाया। सड़क और रेलवे का विस्तारीकरण किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पांच गुना अधिक विकास हुआ है। दुनिया में भारत को पिछड़ा कहा जाता था लेकिन पीएम मोदी के नाम का डंका बज रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!