Edited By Khushi, Updated: 25 Jul, 2025 11:03 AM

दुमका: झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 14 वें गुरुवार को दिन शाम 7 बजे तक 97805 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूजा- अर्चना की।
दुमका: झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 14 वें गुरुवार को दिन शाम 7 बजे तक 97805 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूजा- अर्चना की।
बासुकीनाथ धाम मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को संध्या 7 बजे तक सामान्य रूट लाइन से 78,900, शीघ्र दर्शनम से 5400 एवं जलार्पण काउंटर से 13505 श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया। श्रद्धालुओं से गुरुवार को चढ़ावे के रूप में शीघ्र दर्शनम से 16,20,000 रुपये, दान पेटी से 2,52,980 गोलक से 51270 एवं अन्य स्रोत से 8961 रुपये नकद राशि प्राप्त हुए।