Edited By Khushi, Updated: 31 Oct, 2025 01:03 PM

Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: आज यानी 31 अक्टूबर को स्वतंत्रता सेनानी और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें याद किया है।
Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary: आज यानी 31 अक्टूबर को स्वतंत्रता सेनानी और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें याद किया है।
सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर शत-शत नमन। देश की एकता और अखंडता को सशक्त आधार प्रदान करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल जी का योगदान सदियों तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा।"
वकालत छोड़कर खुद को देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता झावेरभाई पटेल थे और माता लाडबाई थीं। पटेल साहब का शुरुआती जीवन बहुत ही संघर्ष भरा था। वह बचपन से ही साहसी और मेहनती थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई में भी खूब लगन दिखाई। वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने गोधरा, बोरसद और आणंद में सफल वकालत की। अपनी तेज बुद्धि और न्यायप्रिय स्वभाव के कारण उनकी गिनती बहुत जल्द बड़े वकीलों में होने लगी। 1910 में, वह वकालत की आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गए और 1913 में भारत लौटे, लेकिन उनकी नियति सिर्फ एक सफल वकील बनना नहीं थी, बल्कि वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक मजबूत नींव बनने वाले थे। पटेल साहब की लाइफ में टर्न अराउंड तब आया, जब वह महात्मा गांधी से जुड़े। गांधी जी के विचारों और आदर्शों ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने अपनी चलती-फिरती शानदार वकालत छोड़कर खुद को देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया।