Edited By Khushi, Updated: 11 Jul, 2025 11:26 AM

Sawan 2025: श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई है, जो कि 9 अगस्त तक चलेगा। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में शुक्रवार को श्रद्धालुओं और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के सुबह 3 बजे मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद कांचा जल स्नान और पारंपरिक सरदारी...
Sawan 2025: श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई है, जो कि 9 अगस्त तक चलेगा। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में शुक्रवार को श्रद्धालुओं और कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के सुबह 3 बजे मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद कांचा जल स्नान और पारंपरिक सरदारी पूजा विधि से भगवान शिव की पूजा की गई। पूजा के बाद अरघा से जल अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हुई। वहीं, सीएम हेमंत ने राज वासियों को श्रावण मास की बधाई दी है।
सीएम हेमंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। श्रावण मास के इस पावन अवसर पर आप सभी का बाबा बैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम की पवित्र भूमि पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। महादेव सभी का कल्याण करें। ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव! जय बाबा बैद्यनाथ! जय बाबा बासुकीनाथ!
बता दें कि देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में हर साल लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस बार भी कांवरियों की लंबी कतारें सुबह से ही मंदिर परिसर में देखी गईं। पूरा देवघर 'बोल बम' के जयघोष से गूंज रहा है। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं।