Edited By Khushi, Updated: 06 Dec, 2025 05:32 PM

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन का कथित तौर पर पालन नहीं करने से संबंधित मामले में शनिवार को यहां एक एमपी/एमएलए अदालत के समक्ष पेश हुए। एक वकील ने यह जानकारी दी।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन का कथित तौर पर पालन नहीं करने से संबंधित मामले में शनिवार को यहां एक एमपी/एमएलए अदालत के समक्ष पेश हुए। एक वकील ने यह जानकारी दी।
वकील ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 7,000 रुपये के दो जमानत मुचलके भी दाखिल किए। उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। सोरेन के वकील प्रदीप चंद्रा ने कहा, ‘‘झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर मुख्यमंत्री आज एमपी-एमएलए अदालत में पेश हुए। अब से, मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से पेश होने की आवश्यकता नहीं है।''
वकील प्रदीप चंद्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन के अधिवक्ता 12 दिसंबर को अगली सुनवाई के दौरान उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। ईडी ने कथित भूमि घोटाले के संबंध में सोरेन को जारी किए गए कई नोटिस के बावजूद पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होने पर अदालत का रुख किया था।