Jharkhand News: चुनाव में हार के बाद गुमनामी में सीता सोरेन, क्या किसी नए रोल के साथ वापसी कर पाएंगी BJP नेत्री या फिर...

Edited By Khushi, Updated: 17 Dec, 2025 12:19 PM

sita soren has fallen into obscurity after losing the election will the bjp lea

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से अलग होकर भाजपा का दामन थामने और 2024 के चुनावी मैदान में उतरने के बाद मिली हार के बाद सीता सोरेन गुमनामी में है। एक्स पर उनके पोस्ट अधिकतर प्रतीकात्मक जयंती, पुण्यतिथि या सांस्कृतिक अवसरों तक सिमट गए...

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से अलग होकर भाजपा का दामन थामने और 2024 के चुनावी मैदान में उतरने के बाद मिली हार के बाद सीता सोरेन गुमनामी में है। एक्स पर उनके पोस्ट अधिकतर प्रतीकात्मक जयंती, पुण्यतिथि या सांस्कृतिक अवसरों तक सिमट गए हैं।

चुनाव में मिली करारी हार के बाद गुमनामी में सीता सोरेन
दरअसल, सीता सोरेन ने जब बीजेपी का दामन थामा तो वह झामुमो पर लगातार हमला बोलती थी। वह लगातार हेमंत सरकार पर निशाना साधा करती थी। भाजपा में शामिल होने के दौरान सीता सोरेन को आदिवासी महिला चेहरे के रूप में आगे बढ़ाने की चर्चा थी, लेकिन चुनाव में उन्हें मिली करारी हार के बाद सब धरा का धरा रह गया। चुनावी हार मिलने के बाद सीता सोरेन न तो पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों में नियमित दिखीं और न ही प्रदेश राजनीति की बहसों में उनकी मुखर भूमिका नजर आई।

चुनाव के बाद सीता सोरेन कहीं गुमनाम सी हो गई हैं। उन्होंने राजनीति से दूरी बनाई हुई हैं। अब देखना ये होगा कि क्या वे किसी नए रोल, नए मुद्दे या नए राजनीतिक प्रयोग के साथ वापसी कर पाएंगी या फिर उनकी भूमिका सीमित प्रभाव वाली रह जाएगी?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!