हेमंत सोरेन की तुलना “भगवान राम” से करने पर इरफान अंसारी पर भड़की सीता सोरेन की बेटी, कहा- धर्म और आचरण में ईमानदारी लाएं

Edited By Harman, Updated: 28 Nov, 2024 12:17 PM

sita soren s daughter enraged irfan ansari

भाजपा नेत्री सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की पोस्ट पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला है। जयश्री ने अपने पोस्ट में लिखा है, “डॉ इरफान अंसारी ने जो लिखा है, वह न केवल भ्रामक है बल्कि एक बार फिर उनके दोहरे मापदंड...

रांची:भाजपा नेत्री सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की पोस्ट पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला है। जयश्री ने अपने पोस्ट में लिखा है, “डॉ इरफान अंसारी ने जो लिखा है, वह न केवल भ्रामक है बल्कि एक बार फिर उनके दोहरे मापदंड और सस्ते राजनीतिक हथकंडों को उजागर करता है। वह “संस्कार” की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या उनको याद है कि संस्कार के नाम पर उन्होंने क्या-क्या किया है?”  “रिजेक्टेड माल” जैसी घटिया भाषा का इस्तेमाल किया,  मेरे और मेरी बहन के बारे में झूठे आरोप लगाए, बीजेपी की लड़कियों पर आपकी टिप्पणी।

"इरफान अंसारी के लिए धर्म केवल एक राजनीतिक औजार"
जयश्री ने इरफान अंसारी पर कड़ा प्रहार करते हुए अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि आपने मेरे चाचा हेमंत सोरेन को “भगवान राम” कहकर उनकी तुलना भगवान से कर दी। लेकिन यह शब्द आपकी सुविधानुसार इस्तेमाल करने का माध्यम नहीं है। “राम” सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक आदर्श और विश्वास हैं। जब आप खुद मुसलमान हैं, तो आप अपने नेता को “अल्लाह” क्यों नहीं कहते। क्या आपको अपने धर्म पर भरोसा नहीं है। आपने "राम" का नाम लेकर न केवल हिंदू धर्म का उपहास किया, बल्कि यह दिखाया कि आपके लिए धर्म केवल एक राजनीतिक औजार है। 

"पहले महिलाओं का सम्मान करना सीखें"
जयश्री ने इरफान अंसारी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, इरफान अंसारी, संस्कार और आदर्शों की बात करने से पहले महिलाओं का सम्मान करना सीखें, अपने धर्म व आचरण में ईमानदारी लाएं और सस्ती राजनीति व झूठे आरोप लगाकर अपने राजनीतिक करियर को बनाने की कोशिश बंद करें।  झारखंड की जनता सच्चाई जानती है और सही निर्णय लेगी। आपकी इन हरकतों से न तो हमारे परिवार की छवि धूमिल होगी और न ही आपके झूठ के आधार पर कोई आपका साथ देगा। एक दिन आपका असली चेहरा सब देखेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!