Sky Driving: जमशेदपुर में आज से शुरू स्काई ड्राइविंग फेस्ट, अगर आप भी लेना चाहते हैं मजा तो वेबसाइट पर करें बुकिंग

Edited By Khushi, Updated: 16 Feb, 2025 06:47 PM

sky driving sky driving fest starts in jamshedpur from today

Sky Driving: जमशेदपुर में आज यानी रविवार को झारखंड पर्यटन के तत्वावधान में स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ हुआ। कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद एवं युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने फ्लैग ऑफ कर ड्राइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया।

Sky Driving: जमशेदपुर में आज यानी रविवार को झारखंड पर्यटन के तत्वावधान में स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ हुआ। कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद एवं युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने फ्लैग ऑफ कर ड्राइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर सोनारी एयरपोर्ट जमशेदपुर में मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार पर्यटन विभाग साहसिक खेल तथा पर्यटन के नये क्षेत्र में काम करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य न केवल खनिज संपदा में समृद्ध है, बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता (इकोलॉजी), विविध धार्मिक-सांस्कृतिक- ऐतिहासिक विरासत तथा साहसिक खेलों एवं पर्यटन की अपार संभावना है। राज्य सरकार डीजीसीए के गाइडलाइन एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का आयोजन कर रही है। नई संभावनाओं के साथ नये स्पॉट की पहचान कर राज्य में धार्मिक पर्यटन, प्राकृतिक पर्यटन एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। 

मंत्री ने आगे कहा कि पर्यटन में नई संभावनाओं के तहत किरीबुरू में खनन टूरिज्म, स्काई डाइविंग, मोटर /पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग एवं अन्य साहसिक खेलों को राज्य सरकार बढ़ावा देने का काम करेगी। पर्यटन के विकास से राज्य के स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में राज्य को नई पहचान मिलेगी। पर्यटन नीति से नये निवेश तथा राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा।

बता दें कि आज से 23 फरवरी यानी 7 दिनों तक स्काई ड्राइविंग सोनारी एयरपोर्ट में हो रहा है। ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से प्रतिभागी स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। यह ड्राइविंग एडवेंचर जमशेदपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी और 10000 फीट की ऊंचाई से कूदने का मौका मिलेगा। इसका अनुभव लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष है। अगर आप भी इस स्काई ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं, तो आप वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 28000 रुपए प्लस जीएसटी अलग से देने होंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!