Edited By Khushi, Updated: 16 Nov, 2024 11:54 AM
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को 2 घंटे तक उड़ने की इजाजत नहीं मिलना सोची साजिश का हिस्सा है और झारखंड की जनता इसका जरूर जवाब देगी।
रांची: कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को 2 घंटे तक उड़ने की इजाजत नहीं मिलना सोची साजिश का हिस्सा है और झारखंड की जनता इसका जरूर जवाब देगी।
वेणुगोपाल ने ‘एक्स' पर कहा कि गांधी के हेलीकॉप्टर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कारण उड़ान भरने में लगभग घंटे की देरी होना इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंशा कांग्रेस को समान अवसर से वंचित करने की है। पार्टी इस पर गंभीर है और इस संबंध में चुनाव आयोग को घटना की जानकारी देगी और स्पष्टीकरण की मांग करेगी। उन्होंने इसे दुर्व्यवहार बताया और कहा, 'यह दुर्व्यवहार धरती आबा बिरसा मुंडा जी की जयंती पर हुआ, जब राहुल जी आदिवासी अधिकारों के प्रति उनके योगदान को मनाने के लिए उनके जन्मस्थान झारखंड में हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि गांधी को रोकने के लिए ओछी रणनीति का सहारा लिया गया। गांधी दशकों से आदिवासी सशक्तिकरण और हर कीमत पर संविधान की रक्षा के लिए बात करते रहे हैं। झारखंड की जनता भाजपा के रवैये को अच्छी तरह जानती है और मतदान के दिन उसे सजा देगी।
बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर बीते शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा जिले में घंटों फंसा रहा। बताया जा रहा है कि एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से क्लीयरेंस न मिलने के कारण उनका हेलीकॉप्टर बेलबड्डा हेलीपैड पर खड़ा रहा।