Edited By Khushi, Updated: 11 Nov, 2024 02:44 PM
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस विज्ञापन को लेकर रविवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई जिसमें ‘‘झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के नेताओं को निशाना'' बनाया गया है।
रांची: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस विज्ञापन को लेकर रविवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई जिसमें ‘‘झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के नेताओं को निशाना'' बनाया गया है।
शिकायत में कहा गया कि विज्ञापन में उन नेताओं पर निराधार आरोप लगाए गए हैं और उनकी नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की गई है ताकि गलत विमर्श फैलाया जा सके। निर्वाचन आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आग्रह किया कि आयोग विज्ञापन के सभी वीडियो को तत्काल हटाने के निर्देश जारी करे और भाजपा एवं झारखंड के उसके आधिकारिक फेसबुक ‘हैंडल' के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।
शिकायत में कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि विज्ञापन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उनके जैसे दिखने वाले तीन पात्रों को दिखाया गया है। विज्ञापन में दर्शाया गया है कि वे ‘‘आदिवासी विरोधी'' हैं और अब वे किस हक से वोट चाहते हैं।