Edited By Khushi, Updated: 13 Dec, 2025 12:18 PM

Road Accident: झारखंड के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Road Accident: झारखंड के रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गुस्साए ग्रामीणों ने बोलेरो वाहन में लगाई आग
बताया जा रहा है कि सकरौली स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम कुजूर अपनी बाइक से जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें प्रिंसिपल प्रेम कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्कूल प्रिंसिपल की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बोलेरो वाहन में आग लगा दी और रांची–गुमला मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप कर दिया।
हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल
सूचना पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।