Ranchi News: रांची में 3 नवंबर को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रमुख संगठन समीक्षा बैठक

Edited By Khushi, Updated: 31 Oct, 2025 10:30 AM

the jharkhand pradesh congress committee will hold a major organizational review

Ranchi News: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो के नेतृत्व में कांग्रेस भवन, रांची में 3 नवंबर को जिला पर्यवेक्षकों एवं जिला अध्यक्षों की अति-आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Ranchi News: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो के नेतृत्व में कांग्रेस भवन, रांची में 3 नवंबर को जिला पर्यवेक्षकों एवं जिला अध्यक्षों की अति-आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों एवं संरचना की समीक्षा कर पार्टी को और सशक्त बनाना है। मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने बताया कि पर्यवेक्षकगणों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में आयोजित बैठकों की अद्यतन रिपोर्ट लेकर बैठक में उपस्थित हों। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटियों की स्थिति, शहरी क्षेत्रों में वार्ड कमिटियों के गठन की प्रगति, तथा जिला कांग्रेस कमिटियों की बैठकों में विधायकों की उपस्थिति का विश्लेषण किया जाएगा। इसके अलावा, जिलाध्यक्षों से संगठन सृजन-2025 के अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली जाएगी। इस रिपोर्ट में ग्राम पंचायत कमिटियों का गठन, शहरी स्थानीय निकायों के नगर अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं कमिटियों का गठन तथा बीएलए की नियुक्ति की स्थिति शामिल है।

बीएलए-2 प्रपत्र के तहत अधिसूचना की अद्यतन जानकारी भी साझा की जाएगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक स्तर पर पार्टी की सक्रियता और एकजुटता को बढ़ावा देना है, ताकि निकट भविष्य में चुनावी तैयारी मजबूत हो सके। संगठनात्मक ढांचे को और प्रभावी बनाकर पार्टी जन संपर्क और क्षेत्रीय समर्थन को व्यापक रूप से बढ़ाना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो ने सभी जिला पर्यवेक्षकों एवं जिलाध्यक्षों से बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने को कहा है, ताकि सभी मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श कर तत्कालीन आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!