Ranchi Trains Cancelled: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक ये ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट

Edited By Harman, Updated: 02 Dec, 2025 01:10 PM

ranchi these trains are cancelled from december 10 to january 7

Ranchi Trains Cancelled: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। रांची रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन कार्य किया जा रहा है। जिस कारण 20 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 10 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।

Ranchi Trains Cancelled: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। रांची रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन कार्य किया जा रहा है। जिस कारण 20 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 10 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।

10 दिसंबर से 07 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

रेलगाड़ी संख्या 58665/58666 हटिया–सांकी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया–टाटानगर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 58663/58664 हटिया–सांकी पैसेंजर, रेलगाड़ी संख्या 58034/58033 रांची–बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर 10 दिसंबर से 07 जनवरी तक रद्द रहेंगी। 

23 दिसंबर से 7 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 18085/18086 खड़गपुर–रांची एक्सप्रेस,  रेलगाड़ी संख्या 13303/13304 धनबाद–रांची एक्सप्रेस,  ट्रेन नंबर 13319/13320 दुमका–रांची–दुमका एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 68035/68036 टाटानगर–हटिया मेमू  23 दिसंबर से 7 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया। वहीं  रेलगाड़ी संख्या 18631 रांची–चोपन एक्सप्रेस  24, 26, 28, 31 दिसंबर, 02, 04, 07 जनवरी तक रद्द रहेंगी। जबकि ट्रेन नंबर 18632 चोपन–रांची एक्सप्रेस 25, 27, 29 दिसंबर, 01, 03, 05, 08 जनवरी कैंसिल की गई। ट्रेन नंबर 13403/13404 रांची–भागलपुर–रांची एक्सप्रेस  06 और 07 जनवरी को रद्द कर दिया गया।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

10 दिसंबर से 07 जनवरी तक गाड़ी संख्या 13503/13504 वर्द्धमान–हटिया–वर्द्धमान एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी। गाड़ी संख्या 63598/63597 आसनसोल–रांची मेमू, ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस मुरी स्टेशन तक शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर 13513/13514 आसनसोल–हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस  24, 25, 27, 28, 29, 31 दिसंबर और 01, 03, 04, 05, 07 जनवरी तक मेसरा स्टेशन तक शॉर्ट-टर्मिनेट रहेगी। 

ये ट्रेनें पिस्का स्टेशन से चलेगी

ट्रेन नंबर 18635 रांची–सासाराम एक्सप्रेस 23-27 दिसंबर, 29 दिसंबर–03 जनवरी, 05–07 जनवरी, वहीं गाड़ी संख्या 18636 सासाराम–रांची एक्सप्रेस 24–28 दिसंबर, 30 दिसंबर–04 जनवरी, 06–08 जनवरी तक पिस्का स्टेशन से चलेगी।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!