Edited By Harman, Updated: 23 Nov, 2024 10:13 AM
राज्य के सभी जिलों में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। वहीं, मतगणना से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने (झामुमो) ने शुक्रवार रात निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित...
रांची: राज्य के सभी जिलों में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। वहीं, मतगणना से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने (झामुमो) ने शुक्रवार रात निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की।
दरअसल, झामुमो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात किए जाने का आरोप लगाया है। झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में दावा किया, ‘‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा ने मतगणना केंद्रों के बाहर अन्य राज्यों से बुलाये गए इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को तैनात किया है। यह एक गंभीर मामला है।
इसके अतिरिक्त जेएमएम ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में ये मांग भी कि है सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रति राउण्ड मतगणना के पूर्व EVM में डाले गए वोट का मिलान बूथ के पिठासीन पदाधिकारी द्वारा निर्गत फॉर्म 17 सी का मिलान कर लिया जाये। प्रत्येक राउण्ड के बूथों के मतगणना के पूर्व ध्वनि विस्तारक यंत्र से यह प्रचारित किया जाये कि किस मतदान केन्द्र का, किस बूथ की मतणना का टेबल एवं निर्गत 17 सी मतदान प्रपत्र को बताया जाये।
साथ ही जेएमएम ने पत्र में कहा कि हर राउण्ड के प्रति टेबल अनुसार मतगणना की घोषणा सार्वजनिक तौर पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र से की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी मतगणना केन्द्रों के स्थान एवं सम्पूर्ण जिला में अवस्थित होटल, लॉज एवं धर्मशाला की आज मध्य रात्रि तक जांच की जाये। कहीं पर भी कोई संदिग्ध इलेक्ट्रोनिक विशेषज्ञ न प्रवास कर रहे हो, इसे चेक किया जाये।इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर ही निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी मतगणना सम्पन्न हो ताकि दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्रिक व्यवस्था पर सभी का विश्वास कायम रह सके।