JMM नेता दिलशेर हत्याकांड मामले में 2 उग्रवादी गिरफ्तार, अन्यों की तलाश जारी
Edited By Diksha kanojia, Updated: 12 May, 2022 02:30 PM

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को बताया कि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्याकांड के मामले की जांच के लिए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। जिसमें टीम के द्वारा छापेमारी...
लातेहारः झारखंड मुक्ति मोर्चा (झाामुमो) के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान के हत्याकांड मामले में जिला पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को बताया कि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्याकांड के मामले की जांच के लिए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। जिसमें टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर दो उग्रवादी गिरफ्तार किया है। इनमें सनोज उरांव उर्फ प्रमोद उरांव और आशेश्वर गंझू उर्फ गुड़न गंझू शामिल हैं।
अंजन ने बताया कि इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्या टीएसपीसी उग्रवादियों के द्वारा की गई थी। जांच में पता चला है कि उक्त हत्या लेवी को लेकर की गई है। पुलिस अन्य पहलू पर भी जांच कर रही है। इस हत्या को अंजाम पांच से छह उग्रवादियों ने किया है। हत्या में जो लोग शामिल है, उसे भी चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।
Related Story

JMM का आधिकारिक 'X' अकाउंट हैक, हैकर का पहला पोस्ट हैरान करने वाला; CM हेमंत ने पुलिस को कार्रवाई...

खाना खाने के बाद जमीन पर सो रहे थे 2 मासूम, तभी आ गया जहरीला सांप...दोनों बच्चों की मौत

झारखंड के बोकारो में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, CRPF के एक जवान की भी गई जान

मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़प में घायल हुए 1 व्यक्ति की मौत, 3 अन्य का का इलाज जारी

राजस्थान के चूरू में लड़ाकू विमान 'जगुआर' क्रैश...2 पायलटों की मौत, CM हेमंत ने जताया दुख

JBVNL नामकुम ग्रिड सब स्टेशन में चड्डी-बनियान पहनकर घुसे 2 दर्जन लोग, लाखों रुपये की सामग्री लूट कर...

Dhanbad में दिखा तेज रफ्तार का कहर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 2 युवकों की...

झारखंड के रामगढ़ में बड़ा हादसा: कोयला खदान का हिस्सा ढहने से 1 व्यक्ति की मौत, कई अन्य के फंसे...

झारखंड में 55 माओवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी, 8.45 करोड़ रुपये का है इनाम

कोयला खदान ढहने मामले में पुलिस की कार्रवाई, CCL के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला किया दर्ज