Edited By Khushi, Updated: 13 Feb, 2025 06:24 PM
![unknown miscreants threw bomb at principal going on bike](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_24_123619936bomb-ll.jpg)
Deoghar News: झारखंड के देवघर (Deoghar) जिले में एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए बम हमले में मौत हो गई।
Deoghar News: झारखंड के देवघर (Deoghar) जिले में एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए बम हमले में मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्कूल प्रिंसिपल पर बम से हमला
उप-मंडल पुलिस अधिकारी (मधुरपुर) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि महुआडाबर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास स्कूल से किसी काम के लिए दोपहिया वाहन पर जा रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बम फेंका। उन्होंने कहा कि दास को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हमले का कारण और हमलावरों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।