Edited By Harman, Updated: 08 Apr, 2025 04:29 PM

झारखंड के चतरा में एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल यहां एक महिला का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालातों में मिला है। वहीं इस तरह शव मिलने के बाद पूरे परिवार सदमें में है।
Jharkhand Crime News: झारखंड के चतरा में एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल यहां एक महिला का शव संदिग्ध हालातों में मिला है। वहीं इस तरह शव मिलने के बाद पूरे परिवार सदमें में है।
सड़क किनारे पड़ा मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के लिपदा गांव की है। मृतक महिला की पहचान मुखवा देवी के रूप में की गई है। मामले के संबंध में मृतक महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी कुछ देर पहले किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकली थी। वहीं कुछ देर बाद उन्हें किसी ने बताया कि उनकी पत्नी सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ी मिली।
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पति द्वारा पुलिस को सूचित कर हादसा की गहनता से जांच करने की अपील की गई। ताकि मौत की असली सच्चाई सामने आ सके। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।