Edited By Harman, Updated: 08 Apr, 2025 10:40 AM
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक पति ने अपनी पत्नी का शव घर के सामने ही दफन कर दिया। वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Jharkhand Crime News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक पति ने अपनी पत्नी का शव घर के सामने ही दफन कर दिया। वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शराब के नशे में पत्नी के साथ करता था झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पगदा गांव की है। आरोपी पति की पहचान 32 वर्षीय चूना सबर के रूप में हुई है। वहीं मृतक पत्नी की पहचान 30 वर्षीय मिथिला सबर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपी पति को शराब की गंदी लत थी। जिस कारण वह शराब के नशे में ही रहता था और पत्नी के साथ झगड़ा करता रहता था। वहीं इसी बात से पत्नी बहुत परेशान रहती थी। वहीं जब पुलिस द्वारा पति से पूछताछ की गई तो पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की बल्कि उसने जहर खाकर अपनी जान दी। बताया जा रहा है मृतक महिला के 7 वर्षीय और 5 वर्षीय दो मासूम बेटे है। वहीं इस घटना से दोनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।
इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि महिला को मारा गया है या आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।