Deh Vyapar: रेडलाइट एरिया में जबरन धकेली जाती थीं लड़कियां, पुलिस ने 11 को कराया मुक्त, 26 महिलाओं समेत 32 गिरफ्तार

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Feb, 2025 12:06 PM

11 girls rescued from red light area

Deh Vyapar: बिहार की पूर्णिया जिला पुलिस ने देह व्यापार रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर 11 युवतियों को सुरक्षित बचा लिया वहीं इस धंधे में लिप्त 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने शनिवार को बताया कि सदर...

Deh Vyapar: बिहार की पूर्णिया जिला पुलिस ने देह व्यापार रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर 11 युवतियों को सुरक्षित बचा लिया वहीं इस धंधे में लिप्त 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने शनिवार को बताया कि सदर थाना के अध्यक्ष को सूचना मिली कि रिषभ साह एवं राजीव साह देह व्यापार का रैकेट चलाता है। उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।      

देह-व्यापार के दलदल से बाहर निकाली गई 11 युवती
शर्मा ने बताया कि छापामारी दल कटिहर मोड़ से बेलौरी जाने वाली मुख्य सड़क नागेश्वर बाग खुश्कीबाग कटिहार मोड़ के पास पहुंचा तो बेलौरी की ओर से आ रहे एक काले रंग के ईकोस्पोर्ट वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख चालक ने वाहन के साथ भागने की कोशिश की, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया। जांच के दौरान वाहन के अंदर दो पुरुष एवं दो युवती बैठे पाए गए। नाम-पता पुछने पर वाहन चालक ने अपना नाम रिषभ साह एवं अन्य व्यक्ति ने अपना नाम राजीव साह बताया लेकिन युवतियों के बारे में पूछ-ताछ करने पर उनलोगो ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदेह के आधार पर छापेमारी टीम ने खुश्कीबाग इलाके की घेराबंदी कर छापामारी की। छापामारी के क्रम में कुल 11 पीड़ित युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के चंगुल से बचाया गया। वहीं, देह व्यापार के धंधे में शामिल 26 महिला समेत कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर, लखीसराय और उत्तर प्रदेश से इन युवतियों को लाकर उनसे देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।    

आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन युवतियों को बहला-फुसलाकर इस धंधे में धकेल दिया गया था। गिरोह ने उन लोगों के वास्तविक पहचान पत्र उनसे छीन लिए था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन युवतियों ने अपना वास्तविक नाम और पता बताया है। उन लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रिषभ साह, राजीव साह, सफीकुद्दीन, सलमा, नबीता खातून, जाहिदा खातून, वैशाली प्रवीन उर्फ वैशाली कुर्बान शेख, रेणु कुमारी, मनीषा प्रवीण, शम्नू प्रसाद साह, लक्ष्मी देवी, तमन्ना खातून, सोनी खातून, कम्मो, रिंकी देवी, अब्दुल सलाम उर्फ सोनू, मो. नसीम, गुड्डी देवी, फातमा खातून, नाजमा खातून, रुखसाना, सलीखन खातून, रेशमा खातून, खैतुनिया देवी, गुड्डू कुमार, रबीना प्रवीन, काजल प्रवीन, मुस्कान प्रवीन, नाजरीन, सबो प्रवीन, बेगम खातून, रबीना खातून, रबीना खातून शामिल हैं। ये अभियुक्त पूर्णिया और कटिहार जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस छापेमारी में एक ईकोस्पोर्ट वाहन और आपत्तिजनक अन्य सामग्रियां बरामद की हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!