Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2025 03:27 PM

दरअसल, बीते 4 दिसंबर को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस एवं एसटीएफ टीम की संयुक्त छापामारी के दौरान जिले के टॉप-10 अपराधी अमरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वांछित अभियुक्त अमरेंद्र पासवान पड़ोसी देश नेपाल के कुछ...
Bihar Crime: बिहार में मधुबनी जिले की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस एवं एसटीएफ (STF) टीम की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप-10 अपराधी अमरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, बीते 4 दिसंबर को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस एवं एसटीएफ टीम की संयुक्त छापामारी के दौरान जिले के टॉप-10 अपराधी अमरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वांछित अभियुक्त अमरेंद्र पासवान पड़ोसी देश नेपाल के कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर अपना एक गैंग चलाता था। इनका मुख्य कार्य डकैती, गृह भेदन, चोरी एवं घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट एवं डकैती को अंजाम देना है।
उक्त के विरुद्ध दरभंगा जिला एवं मधुबनी जिला के कई थाना में कुल-23 कांड दर्ज है। इस संदर्भ में फुलपरास थाना द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।