Edited By Harman, Updated: 03 Dec, 2025 11:32 AM

पटना: बिहार के पटना से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही युवती ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
पटना: बिहार के पटना से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही युवती ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना दानापुर क्षेत्र के नयाटोला की है। मृतक युवती की पहचान अनामिका तिवारी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिराज अनामिका चार साल पहले दोनों घर से भागकर लिव-इन में रहने लगे थे। पिछले कुछ महीनों से दोनों नयाटोला में किराये के मकान में रह रहे थे। सोमवार को ही दोनों ने एक नई दुकान भी खोली और अभिराज दुकान पर ही सो गया। वहीं मंगलवार सुबह अनामिका ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी। मकान मालिक ने अभिराज को फोन कर सूचित किया कि अनामिका ने छत से छलांग लगा दी। वहीं मकान मालिक और आस-पड़ोस के लोग अनामिका को आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस प्रेमी अभिराज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।