Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Apr, 2025 05:26 PM

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 16 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद हुआ। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, मामला...
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 16 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद हुआ। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
शादी समारोह में गया था
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जमसौत बधार का है। मृतक नाबालिग की पहचान सिकंदरपुर मुसहरी के रहने वाले रामाशीष मांझी के बेटे संजय कुमार के रूप में हुई है। वह पिछले चार दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि संजय एक शादी समारोह में गया था, तभी वह लापता हो गया। हमने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, मंगलवार को स्थानीय लोगों ने उसका शव जमसौत बधार इलाके में स्थित एक खेत में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की कही और हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। संजय के बड़े भाई ने एक लड़की से चल रहे प्रेम संबंध में हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।