Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2025 09:01 PM

प्रदीप लड़की पर काफी पैसे खर्च करता था, यहां तक कि उसके घर के एसी की EMI भी वही भरता था। जब उसे पता चला कि उसकी “गर्लफ्रेंड” की शादी पक्की हो गई है तो उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
Crime News: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के नगलाबेर गांव में शनिवार शाम उस वक्त खौफ फैल गया जब एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर तमंचे से गोली चला दी। एमएससी की पढ़ाई कर रही 22 साल की लड़की को गोली सिर में लगी है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
पांच साल का रिश्ता, शादी तय होते ही बन गया कातिल
पुलिस और परिजनों के अनुसार आरोपी प्रदीप (25) और पीड़िता के बीच करीब 5 साल से प्रेम संबंध थे। लड़की ने कुछ महीने पहले प्रदीप से दूरी बना ली और परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इसी बात से आगबबूला प्रदीप ने बदला लेने की ठान ली।
परिजनों ने बताया कि प्रदीप लड़की पर काफी पैसे खर्च करता था, यहां तक कि उसके घर के एसी की EMI भी वही भरता था। जब उसे पता चला कि उसकी “गर्लफ्रेंड” की शादी पक्की हो गई है तो उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और चला दी गोली
शनिवार शाम करीब 6 बजे प्रदीप अचानक लड़की के घर पहुंचा। उसने पहले दरवाजा पीटा, फिर लात मारकर तोड़ दिया और सीधे कमरे में घुसकर देसी तमंचे से लड़की के सिर में गोली मार दी। गोली कान के ठीक ऊपर लगी और दिमाग में फंस गई। गोली चलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन किसी तरह लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। रविवार शाम तक उसका ऑपरेशन चल रहा था और डॉक्टरों ने हालत को क्रिटिकल बताया है।
आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
घटना को अंजाम देने के बाद प्रदीप मौके से फरार हो गया। मोदीनगर पुलिस ने तुरंत हत्या के प्रयास (IPC 307) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। गांव में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।